बाढ़ से बौराई बूढीडांगी नदी को पार करते डूबी दो बहनें

file photo

file photo

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जामिनिगुडी गांव में आज बूढीडांगी नदी को पार करने के क्रम में दो सगी बहनों डूबने की मौत हो गयी। किशनगंज अनुमंडल अधिकारी मो. शफीक ने बताया कि कनकपुर पंचायत के जामिनीगुडी गांव में हुए इस हादसे में डूबी दोनों बहनों के शवों को एनडीआरएफ की टीम की सहायता से उक्त नदी से निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में मो. सुलेमान उर्फ बिजू की दो पुत्रियां राफिया (10) और शरमीन खातून (12) शामिल हैं। शफीक ने बताया कि ये दोनों बहनें पूर्व की तरह आज भी घास काटने के लिए बूढीडांगी नदी पार कर रही थीं, इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूब गयीं। जामिनिगुडी गांव निवासी मोअज्जम अली ने बताया कि बूढीडांगी नदी में आम तौर पर इतना पानी नहीं रहता है, पर लगातार बारिश और बाढ़ के कारण नदी और आसपास के गहरे गड्डों में काफी पानी भर गया है। शायद इसी कारण किशोरियों को गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा होगा।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com