मथुरा-वृंदावन की यात्रा पर पुस्तक लिख रहे हैं टीपी

वीरेंद्र यादव
टीपी यानी तेज प्रताप यादव। बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ के विधायक। अपनी कार्यशैली, फैसलों और यात्राओं को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं। इधर राजद के प्रदेश कार्यालय में दौरे को लेकर चर्चा में हैं। आज अनायास ही राजद मुख्यालय में उनसे मुलाकात हो गयी। कार्यालय में घुमने के बाद वे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के चैंबर में पहुंचे। संयोग से दरवाजा खुला और हम भी अंदर लपक गये। टीपी ने कहा- आइये। चैंबर में तीन लोग ही थे। हम, टीपी और एक अन्य पत्रकार।
कुर्सी खींच कर बैठते हुए तेज प्रताप बोले- हम इसी कुर्सी पर पिछली बार बैठे थे और मीडिया वाला छाप दिया कि साहब की कुर्सी पर बैठ गये थे। बातचीत के क्रम में ही हमने अपनी पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ थमा दी। पत्रिका देखने के बाद टीपी ने कहा कि इसे रंगीन छापिये न। हम भी पुस्तक लिख रहे हैं। हमने जिज्ञासा वश पूछा- कौन सी पुस्तक। तेज प्रताप ने कहा कि अपनी मथुरा-वृंदावन यात्रा को लेकर पुस्तक लिख रहे हैं। जल्दी ही छप जाएगी। बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा- हम भी एक चैनल शुरू कर रहे हैं। यू-ट्यूब चैनल। थोड़ी देर यात्रा व चैनल पर बातचीत हुई। इसके बाद वे बाहर निकल कर मीडिया को बाईट देने लगे और हम फटफटिया उठा पर चल दिये।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com