बिहार में बन रहा है 1161 करोड़ का खूबसूरत पुल

बेगूसराय के सिमरिया में शुरू हुआ छह लेन पुल का निर्माण कार्य, 1161 करोड़ होंगे खर्च

अजय शास्त्री, बिहार कथा, बेगूसराय। मोकामा में प्रस्तावित गंगा पुल का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पुल बनाने के लिए कार्यारम्भ की तिथि तय कर दी है। 30 सितम्बर को इस पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। औंटा घाट से सिमरिया के बीच यह पुल 1161 करोड़ की लागत बनना है।गंगा पर औंटा व सिमरिया के बीच वर्तमान राजेंद्र सेतु से 480 मीटर पूरब आरंभ होकर उत्तर में सिमरिया घाट के पास मिलेगा। दो किलोमीटर के नये छह लेन पुल का निर्माण होना है। यह पुल बिहार में हाईब्रिड एन्यूटी मोड से बनने वाला पहला सड़क पुल प्रोजेक्ट होगा। औंटा व सिमरिया के बीच छह लेन पुल के साथ फोरलेन एप्रोच रोड लगभग नौ किमी के निर्माण पर 1161 करोड़ खर्च अनुमानित है।पिछले साल 14 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके निर्माण को लेकर शिलान्यास किया था। मोकामा में छह लेन पुल का निर्माण पीएम पैकेज का हिस्सा है। पुल के दोनों एप्रोच रोड के लिए 59 हेक्टेयर जमीन की जरूरत होगी। जमीन अधिग्रहण पर 82 करोड़ खर्च होंगे।राजेंद्र सेतु के समानांतर बनेगा नया पुल : राजेंद्र सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बनने वाला छह लेन का पुल दो पैकेज में उत्तर व दक्षिण छोर पर बनने वाली फोर लेन को जोड़ेगा। एनएचएआई के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पुल निर्माण करनेवाली कंपनी ने काम शुरू किया है। अभी प्रारंभिक तैयारी चल रही है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com