स्‍पीकर कर फरमान- साल में कम से कम तीन रिपोर्ट दें समितियां

Birendra Yadav, Patna  
पिछले तीन दिनों में विधान सभा की सभी 22 संसदीय समितियों की अलग-अलग बैठक हुई। इस बीच विधान सभा अध्‍यक्ष विजय कुमार सिन्‍हा ने समितियों को कार्यशील और सक्रिय बनाने का आग्रह समितियों के सभापति और सदस्‍यों से किया है। उन्‍होंने समितियों के दिये सुझाव में कहा है कि संसदीय समितियों को साल में कम से कम तीन रिपोर्ट सभा सचिवालय को अनिवार्य रूप से सौंपना चाहिए। उनका मानना है कि इससे विकास कार्यों को गति मिलने के साथ ही संसदीय और विधायी प्रक्रिया भी तेज होगी। अध्‍यक्ष का मानना है कि इससे विधायिका के प्रति जनता का भरोसा भी बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई अंक में ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ ने विधान सभा समितियों की संवादहीनता को लेकर एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसी आलोक में स्पीकर ने यह निर्देश समितियों को दिया है।
https://www.facebook.com/kumarbypatna






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com