दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?

बिहार को कोई मंगल ग्रह से सुधारने नहीं आएगा, आपको ही खड़ा होना पड़ेगा : प्रशांत किशोर

बिहार कथा न्यूज़ नेटवर्क, सारण। जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप अपना विकल्प बनाइए, अगर आपके पास साधन नहीं है और संसाधन नहीं है तो जन सुराज के माध्यम से हम आपको संसधान देंगे, व्यवस्था देंगे और चुनाव लड़ने की समझ देंगे। लेकिन उसके लिए आपको अपने बच्चे के लिए खडा होना पड़ेगा। आप अपने बच्चे के साथ खड़े नहीं हो रहे हैं तो हमारे साथ कैसे खड़ें होंगे? आप खड़े होइए, हम आपका हाथ पकड़ कर आपको आगे बढ़ाएंगे। जो भी हमको जानते हैं उनको पता है कि जिस भी दल का हाथ पकड़ लिया वो चुनाव जीत गया है। इस बार आपका हाथ पकड़ने का संकल्प लेकर आए हैं। आप मिलकर दल बनाइए, आपको जिताने की गारंटी मैं देता हूं। अगर आप खड़े नहीं होंगे तो सुधार कैसे होगा? अगर बिहार को सुधारना है तो सुधारने के लिए प्रयास भी बिहार के ही आदमी को ही करना पड़ेगा। अगर आप ये सोचते हैं, कि कोई मंगल ग्रह से आकार इसको सुधार सकता है तो ऐसा नहीं होने वाला। अगर आप दाल-भात-चोखा खाकर सोए रहिएगा तो बिहार का सुधार नहीं हो पाएगा।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com