आंगनवाड़ी केंद्र संचालित करने वाली सेविका का नही कटेगा वेतन

गोपालगंज। जिले में जो सेविका और सहायिका हड़ताल में नही है तथा आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन कर रही हैं उनका वेतन नही कटेगा।भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यालय में बिहार प्रदेश आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ गोपालगंज जिला इकाई की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद जनक राम ने कही।
सांसद जनक राम ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के मानदेय में वृद्धि की है , राज्य सरकार से भी वृद्धि के लिए चर्चा हो रही है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए बीएमएस प्रदेश मंत्री राकेश भारती ने कहा कि

BiharKatha.Com
आंगनवाड़ी और आशा को हड़ताल में धकेलना सोची समझी राजनीति का हिस्सा है। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आशा और आंगनवाड़ी से जुड़ी कार्यकर्त्ता हड़ताल में नही गयी है।
श्री भारती ने बताया कि बीएमएस अभी केंद्र और राज्य सरकार से वार्त्ता कर रही है। वार्त्ता सकरात्मक रूप से चल रही है परिणाम अच्छा आएगा।
जिला बैठक को नजमा खातून , गीता देवी स्नेहलता श्रीवास्तव , मीरा देवी , कमलावती देवी , मीना देवी , रेणु देवी , गलावटी देवी , प्रेमलता देवी , भाजपा नेता दीपक कुमार दीपू , रविप्रकाश मणि त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता मीरा देवी संचालन इंदु कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री सुन्दर कुमार सुंदरम ने किया।
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed