बिहार के डीआईजी जेल शिवेन्द्र प्रियदर्शी के आवास और कार्यालय में छापेमारी

बिहार कथा ब्यूरो. पटना.आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसयूवी) ने आज कारा एवं सुधार विभाग के उप महानिरीक्षक (प्रशासन) शिवेन्द्र प्रियदर्शी के पटना के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। एसयूवी के सूत्रों ने यहां बताया कि श्री प्रियदर्शी के राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना के जयप्रकाशनगर ,राजीवनगर थाना के बृंदावन और फेंड्स कॉलोनी स्थित फ्लैट के साथ ही उनके कार्यालय में भी छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान कई बैंकों का खाता ,निवेश से संबंधित दस्तावेज ,दो महंगे वाहन और दो फ्लैट अपने परिवार के नाम किये जाने से संबंधित कागजात बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि श्री प्रियदर्शी ने अपनी आय से 58 लाख से अधिक की सम्पत्ति अर्जित की है । इस सिलसिले में एसयूवी ने पूर्व में श्री प्रियदर्शी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था । बरामद दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है । छापेमारी अभी भी जारी है जिसके कारण विस्तृत ब्योरा नहीं मिल सका है।
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed