सीवान के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज शिवकीर्ति सिंह रिटायर

पटना/नई दिल्‍ली : बिहार के सीवान के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस शिवकीर्ति सिंह आज शनिवार 12 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जज की हैसियत से उन्‍होंने आखिरी सुनवाई की थी. जस्टिस सिंह के रिटायरमेंट के साथ ही दिल्‍ली की रायसीना हिल्‍स में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि उन्‍हें #TDS मतलब Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal का चेयरमैन नियुक्‍त किया जा सकता है.  सुप्रीम कोर्ट के जज के रुप में रिटायर हो रहे जस्टिस शिवकीर्ति सिंह सीवान के आंदर के नरेन्‍द्रपुर गांव के रहने वाले हैं. पिता स्‍मृतिशेष शंभू प्रसाद सिंह भी पटना हाई कोर्ट के सीनियर मोस्‍ट जज के रुप में 1979 में रिटायर हुए थे. चाचा उमाकांत प्रसाद सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में पटना सेक्रेटेरिएट पर तिरंगा लहराने के लिए शहादत दी थी. नाना जस्टिस बीपी सिन्‍हा 1959 से 1964 तक सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे. शिवकीर्ति प्रसाद सिंह की स्‍कूली शिक्षा सैनिक स्‍कूल,तिलैया में हुई. कालेज और ला की पढ़ाई पटना यूनिवर्सिटी में की. 1977 में एडवोकेट बने और 1990 में सीनियर एडवाेेकेट. 29 दिसंबर, 1998 को पटना हाई कोर्ट के जज नियुक्‍त किये गये. मई,2009 से चार महीनों के लिए पटना हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस भी रहे. इसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने. 2013 में सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये.
सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति कंपीटिशन से हो. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) ने शुक्रवार को जस्टिस सिंह के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया. अंग्रेजी के पत्रकार मुरली कृष्‍णन की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें जस्टिस शिवकीर्ति सिंह ने कहा,सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति कंपीटिशन के माध्‍यम से किए जाने का समय आ गया है. इसके लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) की तरह ही विशेष कमीशन बने,जो कंपीटिशन का संचालन करे. उन्‍होंने कहा जस्टिस सिर्फ मिले नहीं बल्कि ‘मिल गया’ जैसा दिखना भी चाहिए. source with thanks from http://livepatna.in/






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com