रेलगाड़ियों में RAC कोटा दोगुना करने की कवायद में रेलवे, अगले महीने लागू होगा फैसला

नई दिल्ली.biharkatha.com रेलवे रेलगाड़ियों में आरएसी सीटों को दोगुना करने जा रही है. अगले महीने से ये फैसला लागू हो सकता है. स•ाी एक्सप्रेस, शताब्दी, राजधानी, दूरंतों और प्रीमियम ट्रेनों में नीचे की साइड बर्थ को पूरी तरह से आरएसी के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा. रेलवे के अधिकारियों का ऐसा करने के पीछे तर्क ये है कि मौजूदा व्यवस्था में टिकटों की •ाारी मांग है और ऐसे में जिन लोगों को कहीं जाना है वो बैठकर जाने के लिए •ाी तैयार हैं. ऐसे में रेलयात्रियों के लिए फेस्टिवल सीजन जैसे समय में ज्यादा सीटें उपलब्ध हो पाएंगी. रेलवे के आला अफसरों के मुताबिक साइड की बर्थ पूरी तरह से आरएसी करने से रेलवे को एक साल में तकरीबन 1500 करोड़ रुपये का फायदा हो पाएगा. इससे जहां एक तरफ ज्यादा यात्री सफर कर पाएंगे वहीं दूसरी तरफ घाटे की मार झेल रही रेलवे का घाटा कुछ हद तक कम हो पाएगा. लेकिन यात्री सुविधा के लिहाज से इस फैसले को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आप पैसा पूरी बर्थ का देंगे लेकिन सफर बैठकर करेंगे.
ये है प्रस्ताव : रेलवे के मौजूदा प्रस्ताव के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेनों में एसी-3 डिब्बे में मौजूदा 4 आरएसी सीटें बढ़ाकर 8 कर दी जाएंगी. एसी-2 की डिब्बे में मौजूदा 3 आरएसी सीटों को बढ़ाकर 6 कर दिया जाएगा. एसी-1 की बात करें तो मौजूदा 2 आरएसी सीटों को बढ़ाकर 4 कर दिया जाएगा. इन स•ाी आरएसी सीटों पर सफर कर रहे यात्रियों को किसी टिकट कैंसिलेशन के बदले कन्फर्म बर्थ मिलती रहेगी.
ये नुकसान •ाी : वैसे तो एक तरफ रेल मंत्रालय यात्री सुविधाएं बढ़ाने का दावा करता है, वहीं दूसरी तरफ लगातार इस तरह के फैसले ले रहा है जिससे रेलवे का सफर सुखद होने की बजाय मुश्किल होता जा रहा है. आरएसी कोटा दोगुना करने पर पूरा पैसा देने के बावजूद लोगों को बैठकर ही जाने को मिलेगा. खास बात ये है कि ये व्यवस्था लागू होने के बाद होगा ये कि अगर आपका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है, तो सीट कंफर्म होने की उम्मीद और कम हो जाएगी. साथ ही, आप पैसे तो पूरी सीट के देंगे, लेकिन आपको मिलेगी आधी सीट जिस पर आप लेटकर नहीं बल्कि बैठकर सफर पूरा करेंगे.  with thanks from aajtak






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com