चंदा बाबू के हुए प्रशांत भूषण तो जेठमलानी हो सकते हैं शहाबुद्दीन के वकील

देश के जाने माने वकील राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट मे सोमवार को शहाबुद्दीन का मुकदमा लड़ सकते हैं। खबर है कि शहाबुद्दीन कपिल सिब्बल और अमरेंद्र शरण के संपर्क में भी हैं।
पटना। जाने-माने वकील और राजद सांंसद राम जेठमलानी अब मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुकदमा लड़ सकते हैं। बिहार सरकार और सिवान के व्यवसायी चंदा बाबू ने पटना हाई कोर्ट से मिली शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। इसपर सोमवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने शहाबुद्दीन को नोटिस जारी कर उसका जवाब मांगा है। कोर्ट ने शहाबुद्दीन को 26 सितंबर तक यह बताने को कहा है कि क्यों नहीं उनकी जमानत रद कर दी जाए? इस बारे में शहाबुद्दीन कानूनविदों की भी राय ले रहे हैं कि इस नोटिस का जवाब क्या होना चाहिए। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी सोमवार को शहाबुद्दीन की ओर से कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे। रामजेठमलानी राजद से राज्य सभा के सांसद हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और आपराधिक मामलों के चर्चित वकील अमरेंद्र शरण के भी संपर्क में हैं।हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। जेठमलानी वर्ष 2010 में भी शहाबुद्दीन का मुकदमा लड़ चुके हैं। तब वे राजद के सांसद नहीं थे। अब वे राज्यसभा में राजद के सांसद भी हैं। उस समय शहाबुद्दीन ने जेल में कोर्ट बनाकर सुनवाई करने को पटना हाईकोर्ट मे चुनौती दी थी। with thanks from – जागरणडॉटकॉम
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed