शराबबंदी में असफल रहे 10 थानेदारों को मिली सजा,पुलिस महकमें में हड़कंप

Bihar-booze-english-cartoon on bihar sharabandiबिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार ने दंड देना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक शराबबंदी को सही तरीके से लागू करवाने में असफल रहने वाले थानेदारों और पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार ने इस कड़ी में एक साथ दस थानेदारों समेत 16 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. संबंधित पुलिसकर्मी अपने-अपने इलाके में पूर्ण शराबबंदी कराने में नाकाम रहे हैं. ऐसे दस थानेदारों को निलंबित करने के साथ सरकार ने उनके प्रमोशन पर रोक लगा दी है. वहीं जो थानेदार सस्पेंड हुए हैं उनमें पटना से सटे फुलवारी, मसौढ़ी और जहानाबाद जिले के मखदुमपुर, चांद, डिहरी, मरंगा, रुपौली, सुल्तानगंज और मोतिहारी के मुफ्फसिल, रून्नीसैदपुर, बैरगनिया के थानेदार शामिल हैं.सरकार के किये गये पुलिसकर्मियों के लिये कड़े प्रावधान के मुताबिक सस्पेंड थानेदार अगले दस सालों तक ना प्रमोशन के हकदार होंगे और ना ही उन्हें किसी थाने में थानेदार बनना नसीब होगा. पुलिस मुख्यालय एडीजी सुनील कुमार के मुताबिक इसके अलावा सरकार ने छह ट्रेनी पुलिसकर्मी जो की सिपाही रैंक के हैं उन्हें लापरवाही के आरोप में बरखास्त कर दिया गया है. गौरतलब हो कि शराबबंदी के नये कानून लागू हो जाने के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिसवालों को अलर्ट करते हुए कहा था कि जिन इलाकों में शराब की बिक्री या उत्पादन के मामले सामने आयेंगे तो इसकी जिम्मेवारी वहां के थानेदारों पर होगी. इस फैसले से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com