गोपालगंज बाढ़ क्षेत्र में महामारी का भारी खतरा!

DM rahul kumar in gopalganjडीएम का दावा, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंची डॉक्टरों की टीम
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
गोपालगंज। गंडक नदी का पानी खत्म होने के बाद अब महामारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है। वहीं डीएम राहुल कुमार का दावा है कि बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है। बीमार लोगों का इलाज शुरू हो गया है। डीएम ने बताया कि जिले के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पीड़ितों की सुविधा में कमी नहीं की जाएगी। हर दिन राहत सामग्री वितरित की जा रही है। राहत शिविरों में दोनों समय भोजन भी कराया जा रहा है। वहीं बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में कार्य कर रहे समाजिक कार्यकर्ता दीपक द्विवेदी का कहना है कि बाढ़ ने प्रशासन की नकामियां उजागर कर दी है। दूर दराज तक के इलाकों में प्रशासन के राहत के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। लोगों के आपसी सहयोग से चलाए जा रहे राहत कार्यों वाले स्थल पर सरकारी कर्मचारी आकर लोगों को हस्ताक्षर करा कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इसमें कई पंचायत के मुखियाओं की मिलीभगत भी है। दीपक द्विवेदी का दावा है कि बाढ़ का पानी धीरे धीरे उतर रहा है, साथ ही महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
वही प्रशासन का दावा है कि अब तक 30982 किलो चूड़ा, 3873 किलो गुड़ एवं 15491 माचिस का वितरण हो चुका है. शुद्ध पेयजल व 9600 पॉलीथिन की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं, बाढ़ग्रस्त इलाकों में छह चापाकलों की मरम्मत व 52 नये चापाकल भी लगाये गये हैं. 13 स्वास्थ्य कैंपों के माध्यम से अब तक 6166 मरीजों का इलाज किया गया है. साथ ही 19 पशु केंद्र संचालित किये गये हैं.
ब्लीचिंग पाउडर का होगा छिड़काव
प्रशासन का कहना है कि पानी घटने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग चौकस हो गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार नजर रख रही है. प्रभावित क्षेत्रों में चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होगा. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कुचायकोट के सिपाया में डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. जादोपुर, मानिकपुर, मांझा के बलुही बाजार, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर में भी डॉक्टरों की टीम काम कर रही है. पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं.
बाढ़ में डूबे लोगों के परिजनों को मिला मुआवजा
बाढ़ के पानी में डूबने से हुई पांच लोगों की मौत के बाद गुरुवार को चार परिजनों को मुआवजा राशि दी गयी. चार पीड़ित परिवारों के बीच 16 लाख की राशि का वितरण किया गया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकहा गांव में सुरेश राय के तीन महीने की बच्ची करिश्मा कुमारी अपनी मां सुनीता देवी की गोद से गिर कर बाढ़ के पानी में डूब गयी थी. सीओ इंदुभूषण श्रीवास्तव ने चार लाख रुपये का मुआवजा दिया. सावरिया कुंवर की मौत चापाकल से पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से तेज धार में डूब कर मौत हो गयी थी. उसके बेटे नरेश राय को मुआवजा की राशि दी गयी, जबकि सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा के रहनेवाले मृतक भूषण महतो की पत्नी हीरामती देवी को सीओ अरविंद कुमार शाही ने चार लाख रुपये का चेक दिया. कुचायकोट के काला मटिहिनिया के वार्ड सदस्य चुन्नी लाल राम की पत्नी को जिला पर्षद के अध्यक्ष मुकेश पांडेय तथा सीओ अमित रंजन ने चार लाख रुपये की चेक दिया.

गोपालगंज में बाढ़ का हाल : नेता हवा में हाल जान रहे, प्रशासन सूखी सड़क पर घूम कर चला जाता है

कम पड़ी सरकार की तैयारी, बिहार में बाढ़ से अबतक 26 की मौत,22 लाख लोग प्रभावित,बाढ़ में सेल्फी और दौरे का ट्रेंड
गोपालगंज : पांच दिनों से बाढ़ में फंसे लोग दाने-दाने को मुहताज





Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com