बौराने लगी कोसी, बढ़ने लगे किनारा, बेबस आंखों से लोग देख रहे हैं बर्बादी!
भागलपुर। कोसी नदी का तांडवभागलपुर। कहते हैं कि कोसी नदी हर साल अपना रुख बदलती है। इस बार भी कोसी ने अपना रुख बदलते हुए अपनी नियमित धारा से 5 किलोमीटर अंदर बहना शुरू कर दी है। जिससे इलाके में जबरदस्त कटाव हो रहा है। नवगछिया के मदरौनी गांव में हो रहे जबरदस्त कटाव को देख लोगों की नींद उड़ गई है। दरअसल, कोसी नदी में हो रहे इस कटाव को देखकर हर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे, किनारे खड़े लोगों के पैरों के नीचे से जमीन कब खिसक जाए कहना मुश्किल है। लगातार नदी खेतों व मकानों को अपनी आगोश में ले रही है और लोग बेबश निगाहों से अपना सबकुछ लुटते हुए देखने को मजबूर हैं। वहीं गांवों और ग्रामीणों को बचाने को लेकर न केवल प्रशासनिक महकमा बल्कि जनप्रतिनिधि भी उदासीन हैं, जिसका काफी मलाल ग्रामीणों को है, जबकि कटाव रोकने के लिए बोरे में बालू की जगह मिट्टी भरा जा रहा है, लोगों का कहना है कि इस कटाव को रोकने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, बोरी में बालू नहीं मिट्टी भर कर रखी गई है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि कटाव रोकने का यह प्रयास कितना सफल होगा। वहीं अपने गावं का अस्तित्व के संघर्ष को लेकर गांव के लोग जद्दोजहद में जुटी है।
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कटाव निरोधी कार्य को लेकर लूट मची हुई है, धरातल पर कुछ भी काम नहीं हुआ है। कटाव निरोधी कार्य में लापरवाही एवं घपले से मदरौनी गांव का अस्तित्व अब खतरे में है। लोग पलायन भी करने लगे हैं अगर जल्द ही प्रशासन की तरफ से कटाव रोकने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया तो कोसी जल्द ही इस गांव और इस गांव जैसे दर्जनों गांव को अपनी आगोश में ले लेगी।
कोसी ने 2008 में कहर बरपाया था। पिछले 50 साल में बिहार में ऐसी बाढ़ नहीं आई थी। बाढ़ ने 250 लोगों की जान ले ली थी और लाखों लोग बेघर हो गए थे। करीब 3 लाख घरों और 8 लाख 40 हजार एकड़ में लगी फसल नष्ट हो गई थी। बिहार के अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed