बाढ़ से बौराई बूढीडांगी नदी को पार करते डूबी दो बहनें
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जामिनिगुडी गांव में आज बूढीडांगी नदी को पार करने के क्रम में दो सगी बहनों डूबने की मौत हो गयी। किशनगंज अनुमंडल अधिकारी मो. शफीक ने बताया कि कनकपुर पंचायत के जामिनीगुडी गांव में हुए इस हादसे में डूबी दोनों बहनों के शवों को एनडीआरएफ की टीम की सहायता से उक्त नदी से निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में मो. सुलेमान उर्फ बिजू की दो पुत्रियां राफिया (10) और शरमीन खातून (12) शामिल हैं। शफीक ने बताया कि ये दोनों बहनें पूर्व की तरह आज भी घास काटने के लिए बूढीडांगी नदी पार कर रही थीं, इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूब गयीं। जामिनिगुडी गांव निवासी मोअज्जम अली ने बताया कि बूढीडांगी नदी में आम तौर पर इतना पानी नहीं रहता है, पर लगातार बारिश और बाढ़ के कारण नदी और आसपास के गहरे गड्डों में काफी पानी भर गया है। शायद इसी कारण किशोरियों को गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा होगा।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed