बलुआचक गाँव में ब्रजपात्त गिरने से दो की मौत और दो घायल

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक गाँव में आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही दो व्यक्ति की मृत्यु हो गई एवं दो घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर दोपहर इलाके में जोर की आंधी एवं भारी वर्षा हुई एवं उसके साथ ही कई जगह ठनका गिरने की आवाजें आई. इलाके में बिजली बड़ी तेजी से गरज रही थी. इसी क्रम में मवेशी चराने गए बलुआचक गांव के दो बुजुर्ग एवं तीन बच्चे बलुआचक के पूरब जोला खेत के नाम से जाने वाले मैदान में मवेशी चरा रहे थे. वर्षा होने एवं बिजली कड़कने से वे लोग आम के पेड़ के नीचे छिप गए. इसी क्रम में ठनका उसी पेड़ पर आ गिरा जिससे कि मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान गांव के 55 वर्षीय कैलाश यादव एवं 45 वर्षीय श्याम यादव के रूप में हुई है. 3 बच्चों में से सुरज कुमार एवं आदि कुमार तो ठीक है लेकिन 10 वर्षीय बच्चा अनंत कुमार मानसिक तौर पर घायल हो गया है जिस समय उन लोगों को घर लाया गया उस समय बच्चा किसी को पहचान नहीं पा रहा था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अली अशरफ सिद्धकी सांत्वना देने मृतक के घर पर पहुंचे उनके साथ साथ सरपंच जवाहर यादव, पूर्व मुखिया संजय कुमार यादव के साथ-साथ आसपास के सैकड़ों लोग पहुंचे. सूचना पाकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष सह डीएसपी विपिन बिहारी, एस.आई लक्ष्मण प्रसाद अपने दल बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक को देखकर परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक को तीन चार छोटे-छोटे बच्चे भी है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com