भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण के लिए गृहमंत्री राजनाथ से मिलेंगे नंदकिशोर
बिहार कथा . पटना. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। श्री यादव ने आज यहां बताया कि वह गृहमंत्री के अलावा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर बिहार में 557 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। नेपाल के क्षेत्र में बने टू लेन की तरह ही इसे बनाये जाने की योजना है। इससे बिहार के पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले को लाभ होगा।श्री यादव ने कहा कि इन जिलों से होकर गुजरने वाली भारत-नेपाल सीमा सड़क के लिए कुछ स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को इसमें मिलाना पड़ सकता है। साथ ही कुछ बड़े पुल-पुलियों के निर्माण की भी जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री श्री सिंह के साथ मुलाकात में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)की समस्या से जुड़े कुछ प्रमुख विषयों पर सड़क एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी से भी विचार-विमर्श का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस दौरान केन्द्रीय योजनाओं वाली सड़कों के लिए अधिक से अधिक धनराशि की उपलब्ध करवाना के लिए लिए भी वह प्रयास करेंगे।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed