सउदी अरब में 15 साल से अधिक समय से कैद बिहार के शख्स ने विदेश मंत्रालय की मदद मांगी, भरना होगा 1.29 करोड़ का जुर्माना
नयी दिल्ली. biharkatha.com सउदी अरब में 15 साल से अधिक वक्त से जेल में बंद बिहार का एक शख्स और उसके परिवार ने अपनी रिहाई के लिए एक करोड़ रपये से अधिक नहीं चुका पाने के बाद अब मदद के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया है। विदेश मंत्रालय और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रवीण डावर के बीच 21 दिसंबर, 2016 के पत्राचार के अनुसार 42 साल के मोहम्मद इरफान को जनवरी 2000 में जेद्दा में एक स्थानीय सरकारी वेयरहाउस से कथित रूप से दवाओं की चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह तभी से जेल में है। बिहार के पिपलावन गांव के रहने वाले इरफान ने सार्वजनिक अधिकार का उल्लंघन करने के मामले में 18 महीने की कैद की सजा काटी और वह अन्य कानूनी प्रावधानों के उल्लंघन को लेकर जेल में बंद है जिसके तहत उसे करीब 1.29 करोड़ रपये का जुर्माना अदा करना होगा। जेद्दा की एक सार्वजनिक अदालत के अनुसार इरफान को कथित तौर पर दवाओं की चोरी के मामले में सउदी के स्वास्थ्य अधिकारियों को भुगतान करना होगा। वह गोदाम में काम करता था।
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed