फल्गु नदी में ओवरलोड नौका पलटी, 8 मरे

40-45 लोग एक नौका पर सवार होकर खिजरसराय दशहरा का मेला देखने जा रहे थे।
जहानाबाद (biharkatha.com). बिहार के जहानाबाद जिले के बिशुनगंज सहायक थाना क्षेत्र में फल्गु नदी में मंगलवार देर शाम हुई नौका दुर्घटना में सात महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर से 40-45 लोग एक नौका पर सवार होकर खिजरसराय दशहरा का मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान क्षमता से अधिक वजन होने के कारण नौका फल्गु नदी के पचमहला घाट पहुंचने से पहले ही पलट गई।
बिशुनगंज के थाना प्रभारी राजाराम कुमार ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से मंगलवार को ही दो लड़कियों का शव नदी से बरामद कर लिया गया। बुधवार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने नदी से और छह शवों को बरामद कर लिया है।”
मृतकों में सात महिलाएं हैं। मृतकों में रूना कुमारी (15 वष), पूजा कुमारी (15 वर्ष), सुलेखा कुमारी (14 वर्ष), काजल कुमारी (12 वर्ष), प्रियंका (16 वर्ष), विभा भारती कुमारी (15 वर्ष), सविता कुमारी (14 वर्ष) और रोहित कुमार (14 वर्ष ) शामिल हैं। सभी मृतक गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नदी में से मनमाने ढंग से रेत के उठाव के कारण नदी में जहां-तहां 20 से 30 फीट के गडढे बन गए हैं, जिसका पता नाविक को भी नहीं चलता है। ऐसे में नौका के दुर्घटना का भय बना रहता है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com