अरब गया कमाने, वहां अंडरग्राउंड मकान में कर दिया कैद
पति को छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
समस्तीपुर.नौकरी की तलाश में सउदी अरब गए चकनूर निवासी शमशेर को एजेंट ने बंधक बना लिया है। उसके साथ वहां अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। स्थिति यह है कि वह जिस घर में है वहां से बाहर भी निकलने नहीं दिया जा रहा। पति को छुड़ाने के लिए जीनत परवीन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाने के चकनूर निवासी जीनत परवीन ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि उसका पति शमशेर आलम 17 जून 14 में ही नौकरी के लिए मुंबई से अरब गया था। मुंबई में एजेंट का काम करने वाले समस्तीपुर के अंसारी मोहल्ला निवासी फैज अंसारी व मुंबई के मो. इम्तियाज ने उसके पति का पासपोर्ट बनवाकर अरब भेजवाया। वहां जाने के कुछ ही दिनों बाद दो-तीन बार शमशेर ने जीनत को फोन किया। उसने बताया कि वह अरब में फंस गया है। किसी तरह से उसने फोन किया है। उसके साथ मारपीट भी होती है। काम का पैसा भी नहीं मिल रहा है। एजेंट ने उसे किसी बड़ी साजिश का शिकार बना दिया है। उसकी जान पर भी खतरा है। उसने पत्नी को बताया कि उसे एक अंडरग्राउंड मकान में कैद कर रखा गया है। मोबाइल पर शमशेर ने अपनी पत्नी से उसे वहां से निकालने के लिए कोई उपाय करे। जीनत ने बताया कि कई महीनों से शमशेर का फोन नहीं आया तो उसने मुंबई के एजेंट से संपर्क करने की कोशिश की पर, वह नहीं मिला। अब उसने पति को छुड़ाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। उसके परिवार के लोग भी चिंतित हैं। मां बेटे की खबर पाने के लिए रोज रोती रहती है। उसका एक बेटा भी है। with thnks from livehindustan.com
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed