लालू के मंत्री बेटे तेजप्रताप पहुंचे कैंटीन, खुद बनाने लगे मिठाई

तेजप्रताप यादव लालू के बड़े बेटे हैं। बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं।

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना।लालू प्रसाद यादव के लड़के और बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव गुरुवार (4 अगस्त) को विधानसभा कैंटीन पहुंचकर खुद मिठाई बनाने लगे। दरअसल, उस दिन विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई थी। ऐसे में तेजप्रताप विधान सभा की कैंटीन पहुंच गए। दरअसल, वे वहां बन रही खाद्य सामग्री का जायजा लेने गए थे। वे देख रहे थे कि वहां सब ठीक है या नहीं। तेजप्रताप को कैंटीन में गंदगी मिली थी। इसपर उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि वहां साफ-सफाई रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर भी कई तरह के निर्देश दिये। यह दौरा अचानक हुआ जिससे कैंटीन वालों को कोई खास तैयारी करने का मौका भी नहीं मिला।

खुद बनाई गाजा: कैंटीन में तेजप्रताप यादव ने वहां बनने वाली सबसे स्वादिष्ट मिठाई गाजा को खुद बनाया। यह बेसन की मिठाई होती है। बिहार विधानसभा की कार्यवाही का गुरुवार को आखिरी दिन था और तेज प्रताप बस यूं ही घूमते हुए कैंटीन पहुंच गए थे।

तेजप्रताप यादव लालू के बड़े बेटे हैं। पिछले महीने वह एक पत्रकार से उलछने के बाद सुर्खियों में आ गए थे। उस वक्त वहां पार्टी सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव भी मौजूद थे। लालू बोलते रहे, लेकिन तेजप्रताप का गुस्सा कम नहीं हुआ था। अन्य सीनियर नेता भी वहां बैठे हुए थे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि प्रेस से हो, इसलिए इज्जत कर रहे हैं। मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने पत्रकार को कहा कि पहले तस्वीर डिलीट कर दो, नहीं तो केस कर देंगे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com