सीवान में बर्निंग ट्रेन बनने से बची एक्सप्रेस ट्रेन

siwan news jalpai guri exxpress escape from burnnning trainराजेश कुमार राजू/सीवान
गोरखपुर-छपरा रेलखंड के सीवान स्टेशन पर शनिवार की सुबह 11.30 बजे 12404 डाउन अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। सीवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर आकर रुकी। इसी दौरान जेनरल कोच संख्या 13403 के नीचे लगे बैट्री से धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलता देख किसी यात्री ने शोर मचाया। इसके बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई। सभी यात्री ट्रेन से उतर इधर-उधर भागने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा वहां पहुंचे। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कर्मचारियों की मदद से मिट्टी डालकर आग बुझाया। इसके बाद रेलवे तकनीकी विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। कर्मचारियों ने बैट्री को डिस्कनेक्ट कर दिया। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़Þाया गया। इससे सीवान स्टेशन पर 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। सीवान में बैट्री बदलने की व्यवस्था नहीं होने से बैट्री को छपरा में बदला जाएगा।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com