महागठबंधन के लिए सिरदर्द बनी ओबैसी की पार्टी

owaisi_addressing_a_rally_in_kishanganjबिहार कथा, पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को भाजपा और उसके सहयोगियों से ही नहीं बल्कि असदुद्दीन ओवैसी की मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एमआईएम) जैसी छोटी पार्टियों से भी परेशानी महसूस हो रही है। ओवैसी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को सीमांचल की सीटों पर मैदान में उतारेंगे। महागठबंधन को आशंका है कि इससे मुस्लिम वोट बंटेंगे और नुकसान होगा। यही वजह है कि सीमांचल में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो रैलियों को संबोधित करेंगे ताकि मुस्लिम वोटों को महागठबंधन के पक्ष में रखा जा सके। महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी की ए रैलियां किशनगंज और कटिहार जिलों में 30 अक्टूबर को होंगी।
किशनगंज और कटिहार दोनों ही जिलों में काफी बड़ी तादाद में मुस्लिम आबादी है, जो नतीजों में निर्णायक भूमिका निभाती है। इस बार ओवैसी भी पहली बार बिहार में कदम रख रहे हैं और सीमांचल क्षेत्र में ही अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं, जिनमें स्थापित राजनैतिक दलों के बागी भी शामिल हैं। इस कारण से माना जा रहा है कि एमआईएम के चलते महागठबंधन की संभावनाएं प्रभावित हो सकती हैं।
इन दोनों जिलों में आखिरी चरण में 5 नवंबर को मतदान होगा, और विधानसभा सीटों के लिहाज से यह सबसे बड़ा चरण होगा, जिसमें 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बिहार में कुल 243 सदस्ईय विधानसभा के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में चुनाव हे रहे हैं, और मतगणना 8 नवंबर को की जाएगी।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com