चुनाव आयोग की चेतावनी, महिलाओं पर संभल कर करें टिप्पणी
नई दिल्ली। बिहार में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के नेताओं को चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं की गरिमा के खिलाफ टिप्पणी करने के प्रति आगाह किया है। आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान उच्च मानदंड बनाये रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि वह सभी राजनीतिक दलों को अवगत करा रहा है कि आदर्श चुनाव आचार सहिंता के किसी भी उल्लंघन और असंयमित एवं अभद्र भाषा के इस्तेमाल किये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों के अनुभवों के आधार पर नेताओं और उम्मीदवारों को महिलाओं के खिलाफ अप्रिय भाषा के इस्तेमाल के प्रति आगाह किया जा रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा महिलाओं सहित विरोधियों के खिलाफ अप्रिय भाषा का इस्तेमाल किये जाने की शिकायतें आई थी। आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों को पिछले सप्ताह भेजे गये परामर्श में राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से महिलाओं की गरिमा के खिलाफ किसी तरह की टिप्पणी करने से परहेज करने को कहा है। बिहार में बारह अक्तूबर से पांच नवम्बर के बीच पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed