अपहरण कांड में डेढ़ साल से जेल में बंद थी लड़की, अब तीन महीने का गर्भ
मुजफ्फरपुर. करीब डेढ़ साल से शिवहर मंडल कारा में बंद महिला तीन माह की गर्भवती निकली है। शनिवार को शिवहर मंडल कारा से उसे मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल लाया गया। महिला बंदी ने खुद जेल प्रशासन को प्रेगनेंट होने की लिखित जानकारी दी। एहतियातन जेल प्रशासन ने प्रेगनेंसी टेस्ट सदर अस्पताल में कराया। वहां उसे गर्भवती बताया गया। जेल में रह रही महिला के गर्भवती होने से जेल व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है। पिछले साल शिवहर मंडल कारा के तत्कालीन अधीक्षक ने उसका कन्यादान करते हुए जेल में बंद कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक से शादी कराई थी। एक माह पहले शिवहर सदर अस्पताल में इलाजरत मुकेश पाठक फरार हो गया। कुख्यात अपराधी सरगना संतोष झा का गुर्गा मुकेश पाठक मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के मरूखाबाद का रहने वाला है। महिला बंदी मुजफ्फरपुर जिले के सकरा की रहने वाली है। सोमवार को फिर महिला का सदर अस्पताल में मेडिकल होगा।
किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार हुई थी पॉलिटेक्निक की छात्रा पटना महिला पॉलिटेक्निक से पढ़ाई कर चुकी महिला बंदी सकरा के रहने वाले कैलाश सिंह उर्फ फौजी के साथ मिल कर कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। एक ही दिन में दो किडनैपिंग करके शिवहर भागने के दौरान मीनापुर में रंगेहाथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। शिवहर जेल में रहने के दौरान ही मुकेश व उसके बीच मोहब्बत परवान चढ़ी।
पिछले साल जेल में दोनों की हुई थी शादी
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने महिला बंदी के प्रेगनेंट होने की रिपोर्ट दी है। खुद महिला बंदी ने भी प्रेगनेंट होने की लिखित जानकारी दी है। शिवहर जेल में पिछले साल दोनों की शादी हुई थी। – ई जितेंद्र कुमार, जेल अधीक्षक
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed