सीवान के निजी रेल टिकट विक्रेताओं की मनमानी पर लगेगी रोक

आशुतोष कुमार सिंह की शिकायत पर सीनियर डीसीएम ने दिए जांच के आदेश

ट्वीटर के माध्यम से रेल मंत्री से की गई थी शिकायत

बिहार कथा, सीवान/बनारस. सीवान का रेल प्रशासन की खामियों के चर्चे राष्ट्रीय स्तर पर होने लगा है। इस बार का मामला निजी टिकट विक्रेताओं द्वारा तय राशि से ज्यादा वसूलने का है। स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने इस बावत रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर शिकायत की है कि 21 फरवरी को उन्होंने सीवान स्टेशन के सामने स्थित एक निजी विक्रेता से उन्होंने धनबाद का टिकट लिया, उनसे उसने 9 रुपये ज्यादा वसूला। इसकी लिखित जानकारी उन्होंने गणेश यादव (कॉमर्सियल विभाग) को दी। उन्होंने आश्वासन दिया की उचित कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कार्रवाई संबंधी कोई सूचना उन तक नहीं पहुँची है। इसके बाद उन्होंने रेल मंत्री को इसकी शिकायत की।

सीनियर डीसीएम ने दिए जांच के आदेश

आशुतोष कुमार सिंह के ट्वीट के बाद आनन फानन में रेल सेवा ने मामले को बनारस डीआरएम को प्रेषित किया। उन्होंने इसे सीनियर डीसीएम के पास भेजा। सीनियर डीसीएम ने ट्वीट करके श्री आशुतोष और रेल मंत्रालय को सूचित किया की इस मामले में जांच के आदेश दे दिया गया है। रेल मंत्री को ट्वीट करने के बाद मिले रिस्पांस पर खुशी जाहिर करते हुए श्री आशुतोष ने कहा कि अगर सीवान के रेल अधिकारी अपने कर्तव्यों का न्यायिक निष्पादन करें तो इस तरह की मनमानी को रोका जा सकता है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com