गोपालगंज में काला पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार करेंगे शिक्षक, छह महीने से बकाया बेतन का मुंह ताक रहे हैं नियोजित शिक्षक

बिहार कथा.गोपालगंज. नियोजित शिक्षकों के वेतन के भुगतान नहीं होने पर आक्रोशित शिक्षकों को लेकर बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ तथा परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ की संयुक्त बैठक शिक्षा विभाग परिसर में संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जिले को आवंटित राशि भेजे जाने के बाद भी जिले के नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है । शिक्षक के भुखमरी से मौत पर ही गोपालगंज शिक्षा विभाग जागेगा ऐसा प्रतीत होता है। शिक्षक संघ के नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि वेतन भुगतान को छोड़कर शिक्षा विभाग सभी कार्यों को करने में कोई परेशानी नहीं होती है। डीपीओ द्वारा बिना बैठक बुलाए एक संघ के द्वारा प्रस्तावित अवकाश तालिका को स्वीकृति प्रदान कर दिया गया है जो शिक्षक हित में नहीं है। डीपीओ द्वारा सभी संघो की संयुक्त बैठक बुलाकर अवकाश तालिका पर चर्चा करते हुए स्वीकृति प्रदान की जाए ताकि सभी प्रकार के शिक्षकों का अवकाश तालिका का पूरा लाभ मिल सके एवं जिला स्तर पर किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा 20 दिसंबर तक नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान नहीं करता है तो 21 दिसंबर को काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। बैठक को शिक्षक नेताओ नगनारायण सिंह , रणदीप सिंह, संतोष कुमार सिंह, अमरेंद्र प्रधान , अमरेंद्र साह, नीरज पांडेय, विनय कुमार, जितेंद्र साह, राजन पांडेय, सुमन कुमारी , बंधना शर्मा , आरती कुमारी आदि ने संबोधित किया।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com