नीम के पौधों की हो मजबूत घेराबंदी

बिहार सरकार ने यह निर्णय किया है कि वह शहरों में सड़कों के किनारे पीपल,नीम, कदम्ब और जामुन के पौधे लगाएगी।
यह बहुत अच्छी बात है।
पर्यावरण संतुलन के लिए पीपल और नीम का तो खास महत्व है।
पर, नीम को लेकर कुछ अधिक ही सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी।
उसके पौधों की मजबूत और ऊंची घेराबंदी होनी चाहिए।
एक बार पटना के एक मुहलले में नीम के पौधे लगाए गए थे।
पर, वे जैसे ही थोड़ा बड़ा हुए,उन पर अत्याचार शुरू हो गए।
कोई दतवन के लिए डाल तोड़ने लगा तो कोई खाने के लिए कोमल पत्तियां नोंचने लगा।
इस तरह नीम के उन पेड़-पौधों को लोगों ने ठूंठ बना डाला।
उससे सबक लेते हुए बिहार सरकार नीम के पौधों को दस फीट ऊंचाई तक घेराबंदी करे।
सौ की जगह दस ही पौधे लगंे,पर जो लगें,उन्हें बचाने का पक्का इंतजाम तो हो !
— सुरेंद्र किशोर,
कानोंकान,
प्रभात खबर,
पटना, 27 दिसंबर 2019






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com