कलवार को मिली बिहार भाजपा की कमान

कलवार को मिली बिहार भाजपा की कमान
बीरेंद्र यादव, पटना।
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसद संजय जयसवाल को पार्टी की बिहार इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि श्री शाह ने संजय जयसवाल को बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले सांसद नित्यानंद राय पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष थे। पिछले लोकसभा चुनाव में फिर से श्री राय को निर्वाचित होने के बाद गृह राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था। पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जयसवाल तीसरी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। वे पहली बार बेतिया से 2009 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। 2014 और 2019 में पश्चिम चंपारण से निर्वाचित हुए। उनके पिता मदन जयसवाल भी लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। संजय जयसवाल बनिया वर्ग में कलवार जाति से आते हैं। यह जाति पिछड़ा वर्ग में शामिल है। बनियों में कलवार साधन संपन्न जाति मानी जाति है। इस जाति के आबादी उत्तर बिहार के कई जिलों में है। शिवहर की सांसद रमा देवी भी इसी जा‍ति की हैं।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com