नया घपला : बिहार के स्कूलों में 1 अंडा खरीदा जा रहा 16 रुपए में

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़े घोटाले की खबर सामने आई है। जहाँ आवासीय स्कूलों में सस्ती चीजों को महंगा बताया गया। एक अंडे की कीमत 16 रुपए बताई गई है।

घोटाले को लेकर बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के एक दर्जन से अधिक बालिका आवासीय विद्यालयों में सामानों की खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है। इन स्कूलों में एक तरफ तो ड्राई फ्रूट्स एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे गए, वहीं एक अंडे की कीमत 16 रुपए बताई गई है। वहीँ चना और चना दाल की कीमत 199 रुपए प्रति किलो से खरीदा गया है। जिस तरह से वस्तुओं के दाम बताए गए हैं उससे साफ़ है कि वस्तुओं की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है।
इस घोटाले को लेकर स्थानीय निवासी ने बताया कि ये घोटाला बहुत बड़ा है। अगर इसकी जाँच की जाए तो यह घोटाला चारा घोटाले से भी बड़ा हो सकता है। वहीँ इस घोटाले को लेकर जब जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने इसको लेकर सामने आई बातों को गंभीरता से लिया है। जिसके लिए एक जांच समिति का गठन भी किया गया है। वहीं इसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसी के साथ ही अमरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि मामले से जुड़े लोग जो खरीद समिति का हिस्सा रहे हैं और जिन्होंने वस्तुओं की आपूर्ति के लिए एजेंसी को मंजूरी दी थी। इस पूरे मसले पर प्रकाश डाल सकते हैं। अगर दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो इस मामले को निगरानी विभाग को सौंप दी जाएगी। यह संगठित लूट है और मेरा अनुमान है कि इसी तरह की अनियमितताएं बिहार के सभी जिलों में हो रही हैं।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com