मडुआ, नोनी, और जिउतिया !

मडुआ, नोनी, और जिउतिया !
Brajesh Kumar /////////////////////////////////////////////
जिउतिया पर्व में प्रयोग होंनेवाले मडुआ और नोनी के बारे में जानिये कितना लाभकारी है इसका सेवन !
“मडुआ” हमारे जीवन में बहुत ही लाभदायक पोषक तत्व है । मडुआ में कैल्शियम, विटामिन्स, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट सरीखे तमाम जरूरी पोषक तत्व होते हैं। मडुआ में काफी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। इसके अलावा फाइबर भी भरपूर मात्रा में होने से ये शुगर और वजन कम करने में भी यह सहायक है !
नोनी के साग में कैल्शियम व आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इसके ताजे पत्तों का रस पीने से पेट के कीड़े मरते हैं तथा सूखी खासी में आराम मिलता है। आखों की जलन, मसूढ़ों की जलन, मुंह का कड़वापन, ताजे पत्ते खाने या पकाकर खाने से लाभ होता है !
हमारे मित्र Sandeep Singh अपने 9 महीने के बच्चे को रोजाना मडुआ का हलवा खिलाते है ।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed