राबड़ी की धमकी, मोदी का हाथ, गला काटने को कई तैयार

पटना. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर धमकीभरा और बेहद आपत्तिजनक बयान दे डाला है. लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी का कहना है कि पीएम मोदी के हाथ और गला काटने के लिए कई लोग तैयार हैं. मंगलवार को एक कार्यक्रम में आरजेडी नेता ने कहा, ‘वो लोग कहते हैं कि नरेंद्र मोदी पर उंगली उठाएंगे तो उंगली तोड़ देंगे, हाथ काट देंगे. काट के दिखाओ. पूरे देश के लोग, बिहार के लोग क्या चुप बैठे रहेंगे? यहां मोदी का हाथ काटने वाले, गला काटने वाले बहुत लोग खड़े हैं.’
ज्ञात हो कि नित्यानंद राय ने कहा था मोदी पर उठने वाले हाथ कट देंगे.मंगलवार को ही तब विवाद उत्पन्न हो गया था जब बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था कि पीएम मोदी पर उठे वाली हर उंगली तोड़ दी जाएगी, हर हाथ काट दिया जाएगा. हालांकि अपने इस बयान पर राय ने सफाई दी थी और कहा था कि उनके इस बयान का गलत मतलब निकला गया है.
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने जोश में दिया था हाथ काटने का बयान, चारो ओर थू थू हुई तो मांगी माफी
Related News

25 से 30 सांसदों की लालच में कांग्रेस ने लालू को अपना संगठन बेचा : प्रशांत किशोर
संवाददाता, मधुबनी : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधाRead More

जाति आधारित गणना के गर्भ से निकली थी महागठबंधन सरकार
अब सर्वे रिपोर्ट बताएगी उसकी ताकत —- वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ पत्रकार —- प्रदेश में जातिRead More
Comments are Closed