पुलिस की थुराई से नहीं डरे मास्टर! फिर अपनी मांगों के लिए घेरेंगे विधानसभा
बिहार कथा. गोपालगंज. अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेरने वाले शिक्षक हमेशा से पुलिस के लाठियों के शिकार हुए हैं. किसी के सिर फूटे तो किसी के हाथ टूटे. इसके बाद भी शिक्षकों का संघर्ष कम नहीं हुआ है. बिहार के शिक्षण अपनी मांगों को लेकर फिर से आंदोलन की ऐसी ही एक ढिठई करने जा रहे हैं. राज्य स्तर पर गठित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले के नियोजित शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक जिला शिक्षा कार्यालय के परिसर में संपन्न हुई। जिसमें 29 नवंबर को प्रस्तावित विधानसभा का घेराव को सफल बनाने के लिए व्यापक चर्चा किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार से समान काम के लिए समान वेतन लागू कराने के लिए घेराव कार्यक्रम में जिले के नियोजित शिक्षक शिक्षिका पटना में अपनी ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बैठक में बिहार प्रदेश प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ , परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ , बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ , बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ , नव नियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ एवं शिक्षा चौपाल के जिला अध्यक्ष एवम प्रतिनिधी उपस्थित हुए। बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष क्रमशः अमरेन्द्र प्रधान , संतोष सिंह,डॉ सुशील कुमार सिंह , नीलमणि शाही , रतिकांत साह, सुदामा राम एवं प्रमोद कुशवाहा ने जिले के सभी नियोजित शिक्षक शिक्षिकाओं से समान काम समान वेतन आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में पटना पहुंचने का आह्वान किया ।
जिला अध्यक्षों के अतिरिक्त बैठक में दाऊद अली,नगनारायण सिंह , नागेंद्र सिंह ,वशिष्ठ सिंह, नागेंद्र राम , जितेंद्र प्रसाद, विजय कुमार प्रसाद ,राजेश साह, एजाज अहमद ,गौतम पांडे, आनंद कुमार ,रमेश कुमार चौबे ,नारायण सिंह ,सुधीर राम ,मनोज कुमार, बृजेश कुमार चौरसिया ,मोहम्मद शमीम , मनोज सिंह , वशिष्ठ प्रसाद ,कौशलेंद्र प्रसाद , अभिषेक कुमार ,नीरज कुमार सिंह , राजा हुसैन अंसारी, जन्म अजय कुमार, वैद्य नाथ यादव, मोहम्मद अली, उमेश कुमार राम, राजीव कुमार मिश्रा ,राजीव रंजन, राजू सिंह, संजय सिंह, विजय कुमार , नूर आलम अंसारी, सहित बड़ी संख्या में सहित बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित हुए.
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed