भारत-नेपाल सीमा सड़क निर्माण के लिए गृहमंत्री राजनाथ से मिलेंगे नंदकिशोर

बिहार कथा . पटना.  बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेंगे। श्री यादव ने आज यहां बताया कि वह गृहमंत्री के अलावा राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर बिहार में 557 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। नेपाल के क्षेत्र में बने टू लेन की तरह ही इसे बनाये जाने की योजना है। इससे बिहार के पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले को लाभ होगा।श्री यादव ने कहा कि इन जिलों से होकर गुजरने वाली भारत-नेपाल सीमा सड़क के लिए कुछ स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को इसमें मिलाना पड़ सकता है। साथ ही कुछ बड़े पुल-पुलियों के निर्माण की भी जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री श्री सिंह के साथ मुलाकात में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मंत्री ने कहा कि राज्य के राष्ट्रीय राजमार्गों और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)की समस्या से जुड़े कुछ प्रमुख विषयों पर सड़क एवं राजमार्ग मंत्री श्री गडकरी से भी विचार-विमर्श का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस दौरान केन्द्रीय योजनाओं वाली सड़कों के लिए अधिक से अधिक धनराशि की उपलब्ध करवाना के लिए लिए भी वह प्रयास करेंगे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com