एनटीपीसी के भू-विस्थापितों ने रेल पटरी पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति रोकी

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क . भागलपुर. बिहार में भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एटीपीसी) की विधुत इकाई से प्रभावित गांवों के भू-विस्थापितों ने आज सुबह से रेल लाइन पर धरना देकर कोयले की आपूर्ति बाधित कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रभावित गांवों में सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर ओगरी, महेशामुंडा, लदमा और सरवदीपुर गांवों के भू-विस्थापितों ने रेल लाइन पर धरना शुरु कर दिया है। धरने के कारण इस सयंत्र को पूर्वी रेलवे से होने वाली कोयले की आपूर्ति बाधित हो गई है। सूत्रों ने बताया कि धरने से रेल सेवा बाधित होने की सूचना मिलते ही एनटीपीसी और स्थानीय प्रशासन एवं  पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को समझाने-बुझाने में लगे हैं। इस बीच ग्रामीण विकास समिति के सचिव ओमप्रकाश मंडल ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन की लालफीताशाही एवं वादाखिलाफी के कारण आज दुबारा भू-विस्थापितों को आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ा है। प्रबंधन के आश्वासन के बाद भी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है । उन्होंने बताया कि जब तक हमलोगों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com