गंडक, कोसी, महानंदा समेत अधिकतर नदियों के जलस्तर में गिरावट

बिहर कथा ब्यूरो. पटना. बिहार में गंडक, कोसी, महानंदा समेत अधिकतर नदियों के जलस्तर में गिरावट के रुख से भागलपुर को छोड़कर अधिकतर बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्थिति सामान्य हो रही है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश में काफी हद तक कमी आई है। इससे कोसी, गंडक और महानंदा के जलस्तर में गिरावट का सिलसिला जारी है। जलस्तर में कमी से इन नदियों के दियारा इलाके में रहने वाले लोगों ने जहां राहत महसूस की है वहीं निचले इलाकों के जलमग्न क्षेत्रों से पानी धीरे-धीरे निकलने लगा है। आयोग ने बताया कि कोसी का जलस्तर आज सुबह बलतारा में गुरुवार के मुकाबले 24 सेंटीमीटर घटकर 55 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है। गुरुवार को बलतारा में कोसी का जलस्तर खतरे के लाल निशान से 79 सेंटीमीटर ऊपर था। वहीं दूसरी ओर बसुआ में भी कोसी के उफान में कमी आई है और अब इसका जलस्तर खतरे के निशान से 23 सेंटीमीटर नीचे है। इसी तरह ढे़गराघाट में महानंदा का जलस्तर कल के मुकाबले करीब पचास सेंटीमीटर की कमी के साथ 40 सेंटीमीटर नीचे चला गया है तो झावा में यह 94 सेंटीमीटर नीचे रिकॉर्ड किया गया। गंडक का जलस्तर डुमरियाघाट में केवल आठ सेंटीमीटर ऊपर रह गया। आयोग के पूर्वानुमान के मुताबिक इन नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतर स्थानों पर कमी आने की संभावना है।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com