पैसा दो और नंबर लो ! बिहार के स्कूलों का है ये हाल

आरा। टॉपर घोटाला और बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर उठा विवाद अभी थमा भी नहीं कि स्कूलों में अंक घोटाले का एक नया खेल सामने आया है। जिसमें छात्राओं से चढ़ावा लेकर उन्हें अच्छे नंबर दिए जाने के खेल का पर्दाफाश हुआ है। यह पोल तब खुली जब पूरे मामले का स्टिंग ऑपरेशन किया गया। इस खेल में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या समेत विभागीय पदाधिकारियों की भूमिका संदेह की घेरे में है।
मामला, बड़हरा प्रखंड के प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय रामसहर से सामने आया है। मनोविज्ञान विषय के चल रहे आंतरिक परीक्षा में स्कूल की प्रभारी प्राचार्य सरिता चौबे ने छात्राओं को पास करने के नाम पर दो सौ रुपये ले रही हैं। इतना ही नहीं चढ़ावा नहीं देने पर फेल करने की धमकी दी जा रही है।
वहीं, जब इस बाबत प्रभारी प्राचार्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी छात्राओं से प्रैक्टिकल के नाम पर कोई पैसे नहीं लिया गया हैं, उनका आरोप निराधार हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी रामप्रवेश सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। with thanks from http://hindi.eenaduindia.com/






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com