21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में पूरा बिहार सड़कों पर होगा

-हाजीपुर-छपरा-सीवान-गोपालगंज में 164 किमी किलोमीटर की मानव शृंखला बनेगी
-शृंखला की सेटेलाइट से फोटोग्राफी कराएगी
-मानव शृंखला को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं

पटना. Biharkatha.com 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में पूरा बिहार सड़कों पर होगा। इस मौके पर करीब 5000 किलोमीटर की मानव शृंखला बनेगी। इसमें 3007 किमी की मानव शृंखला मुख्य सड़कों पर, जबकि करीब 2000 किमी की जिलों के अंदर बनेगी। उत्तर बिहार में सभी जिलों को जोड़ते हुए मानव शृंखला की दूरी 1821 किमी, दक्षिण बिहार में यह दूरी 1186 किमी होगी। रूट चार्ट तैयार है तथा पथ परिवहन विभाग ने इसे स्वीकृति दे दी है। राज्य सरकार इस विशाल मानव शृंखला की सेटेलाइट से फोटोग्राफी कराएगी। इसके लिए शिक्षा सचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव को इसरो से सम्पर्क करने का जिम्मा दिया गया है। मानव शृंखला को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। 5 दिसम्बर को सभी जिला पदाधिकारियों के साथ उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी। फिर 17 दिसम्बर को उन्होंने बैठक बुलाई है। मद्य निषेध अभियान की तैयारियों की माइक्रो स्तर पर मानिटरिंग मद्य निषेध अभियान का नोडल शिक्षा विभाग कर रहा है। हर प्रखंड में राज्य मुख्यालय से जनशिक्षा के निदेशक, उपनिदेशक और सहायक निदेशक स्तर के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक कर रहे हैं। मानव शृंखला में सरकारी के साथ ही निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मियों को शामिल होना अनिवार्य है। इसके अलावा समाज के हर नागरिक को इससे जोड़ने की तैयारी है। 2 करोड़ लोगों को शामिल कराने का लक्ष्य सरकार ने 2 करोड़ लोगों को मानव शृंखला में शामिल कराने का लक्ष्य रखा है। यदि यह सफलतापूर्वक जमीन पर उतर गया, तो बिहार की यह कीर्ति विश्व रिकार्ड बन जाएगी। मानव श्रृंखला की सफलता के लिए डीएम की अध्यक्षता में जिलों में एसडीओ की अध्यक्षता में प्रखंड में और मुखिया की अध्यक्षता में पंचायतों में कमेटी गठित की गई है। उत्तर बिहार की मानव शृंखला दक्षिण बिहार से महात्मा गांधी सेतु, राजेन्द्र सेतु और विक्रमशिला सेतु पर जुड़गी। दो घंटे पूरे राज्य में नहीं चलेंगे वाहनमानव शृंखला 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से आधे घंटे के लिए बनेगी। इसकी शुरुआत से एक घंटा पहले और खत्म होने के आधे घंटे बाद, यानी दो घंटे (नौ बजे से 11 बजे तक) के लिए राज्य की किसी भी सड़क पर कोई वाहन नहीं चलेगा। डीजीपी के नेतृत्व में आईजी, डीआईजी और एसपी इसे सुनिश्चित करेंगे। मानव शृंखला प्रत्येक सड़क पर बायें से दायें की ओर बनेगी। गांधी मैदान में बनेगा भारत का नक्शा गांधी मैदान में भारत के नक्शे पर मानव शृंखला बनेगी। राजधानी की प्रमुख हस्तियां और सरकार के प्रमुख लोग यहां आम जनता के साथ हाथों में हाथ पकड़कर खड़े होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानव श्रृंखला में यहीं शिरकत करेंगे। प्रभारी मंत्री, सभी विधायक-विधान पार्षद अपने-अपने जिलों में होंगे। ये होगा मानव श्रृंखला का रूट उत्तर बिहार : पटना-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-सोनवर्षा (163 किमी), हाजीपुर-छपरा-सीवान-गोपालगंज (164 किमी), यूपी सीमा के बथानकुटी-गोपालगंज-खजुरिया डुमरिया होते एनएच 95 तक (95 किमी), बनौनी-मुसरीघरारी-मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-बेतिया-मंगलपुर (274 किमी), मोतिहारी-सुगौली होते रक्सौल (45 किमी), मुसरीघरारी-दरभंगा (55 किमी), मोतिहारी-ढाका-शिवहर-सीतामढ़ी (78 किमी), मुजफ्फरपुर-दरभंगा-सकरी-नरहिया-भपटियाही-अररिया-ठाकुरगंज (348 किमी), सकरी-मधुबनी-जयनगर (65 किमी), नरहिया-लोकही (20 किमी), सिमराही-वीरपुर (27 किमी), अररिया-पूर्णिया (45 किमी), बरौनी-बेगूसराय-खगड़िया-नवगछिया-कोढ़ा-पूर्णिया-डालकोला (229 किमी), कोढ़ा-कटिहार (20 किमी), नवगछिया-पुनौरा-उदाकिशनगंज होते मधेपुरा-सहरसा-सुपौल-भपटियाही (158 किमी), सहरसा-सोनवर्षा राजसिमरी बख्तियारपुर (35 किमी) दक्षिण बिहार : यूपी सीमा -दुर्गावती-मोहनिया-सासाराम-औरंगाबाद-अरवल-जहानाबाद (223 किमी), पटना-डोभी-बाराचट्टी-झारखंड सीमा तक (155 किमी), मोहनिया-रामगढ़-चौसा-बक्सर-आरा-पटना सगुना मोड़ तक (197 किमी), पटना सगुना मोड़ -जीरो माइल बख्तियारपुर-मोकामा के रास्ते बरौनी (133 किमी), बख्तियारपुर-बिहारशरीफ-नवादा-रजौली (155 किमी), बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा-लखीसराय-जमुई (105 किमी), मोकामा-लखीसराय-मुंगेर-भागलपुर-नवगछिया (162 किमी), सुल्तानगंज-असरगंज-शम्भुगंज-इंगलिश मोड़-बांका-कटोरिया (96 किमी)






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com