शिक्षक नेताओं ने किया पटना में मंथन, समान काम के लिए समान वेतन के लिए कसी कमर
बिहार कथा. पटना.
आज पटना में अपने प्रदेश कार्यालय पर अपने महासंघ के साथ बिहार के अन्य संगठन नियोजित शिक्षक न्याय मोर्चा, टेट शिक्षक संघ, अनुकंपा शिक्षक संघ, बिहार राज्य प्रारं•िाक शिक्षक महासंघ (34540) के प्रदेश अध्यक्षों के साथ एक बैठक पटना में हुई. बैठक में केबल सामान काम के बदले सामान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा माँग को लेकर एक मंच पर आकर रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया. स•ाी संगठन आगे रणनीति पर चर्चा करने के साथ कई विषयों पर निर्णय को लेकर 15 जनवरी को स•ाी संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक रखा गया है. बैठक में आप स•ाी पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि वे 15 जनवरी को 11 बजे तक प्रदेश कार्यालय में आने का कष्ट करेंगे.
शिक्षक नेता राकेश कुमार •ाारती ने बताया कि बैठक में केबल सामान काम के बदले सामान वेतन और राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए सातवें वेतन का ला•ा देने माँग को लेकर एक मंच पर आकर रणनीति बने इस पर गहन चिंतन किया गया. चर्चा के बाद स•ाी संगठन के नेतृत्व कर्ता ने निर्णय लिया की 15 जनवरी को स•ाी संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक रखा जाए. बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा उसे प्रेसवार्त्ता और सोशल मीडिया के माध्यम से स•ाी शिक्षकों तक पहुँचाया जाएगा. बैठक में यह •ाी निर्णय हुआ की जो •ाी तय होगा उस पर 23 जनवरी को आम शिक्षक बैठक बुलाकर निर्णय लेते हुए अमल किया जाएगा.
Related News

जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More

‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed