गोपालगंज : मरे हुए लोगों को अनुदान बांटने वाले एमएमडी कॉलेज के फरार प्रिंसिपल को तलाश रहा है निगरानी विभाग

गोपालगंज. biharkatha.com छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सम्बद्ध कॉलेजों में हुए अनुदान राशि घोटाला मामले में निगरानी कोर्ट ने गोपालगंज के एसएमडी कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया है. वारंट जारी होते ही कॉलेज के प्राचार्य के फरार हो गए हैं. कुचायकोट के जलालपुर स्थित एसएमडी कॉलेज में पठन-पाठन ठप्प हो गया है. गौरतलब है की जयप्रकाश यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध गोपालगंज,छपरा और सिवान के कॉलेजों में अनुदान के नाम पर बड़े पैमाने पर राशि का बंदरबाट किया गया था. अकेले गोपालगंज के एसडीएम कॉलेज में निगरानी की जांच के बाद करीब 35 करोड़ रूपये की राशि का घोटाला सामने आया था. निगरानी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉलेज में वैसे लोगों के नाम से भी अनुदान की राशि निकली गयी थी जो मृत थे. इसी तरह इस कॉलेज के प्राचार्य रामदुलार दास की पत्नी निभा तिवारी के नाम पर वर्ष 2007 से लेक्चरर के पद के नाम पर अनुदान की लाखों रूपये की राशि निकाली गयी थी जबकि निभा तिवारी ने वर्ष 2011 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
एक सप्ताह पूर्व निगरानी के मुजफ्फरपुर के डीएसपी, गोपालगंज के एसडीपीओ और कुचायकोट की पुलिस के नेतृत्व में एसएमडी कॉलेज के प्राचार्य के आवास पर देर रात छापामारी की गयी लेकिन आरोपी प्राचार्य की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. गिरफ़्तारी नहीं होने के बाद निगरानी कोर्ट ने आरोपी प्राचार्य रामदुलार दास के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया प्राचार्य के फरार होने के बाद से कॉलेज के कर्मियों में हडकंप है. कर्मियों के मुताबिक छापेमारी के बाद कॉलेज के प्राचार्य कहा फरार है किसी को कोई नहीं पता है.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com