सारण स्नातक निर्वाचन छेत्र पर 42 वर्षो से सामन्तवादी लोगो का कब्जा

सारण स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर पिछड़े मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाएगा राजद  अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ-प्रदीप देव
गोपालगंज biharktha.com । राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वरिय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप देव ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि आगामी स्नात्तक निर्वाचन चुनाव में महागठबंधन के उमीदवार का जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सारण, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, एवं मोतिहारी , जिला में प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम चला कर गरीब, दलित, अल्पसंख्यक ,अतिपिछड़ा, मतदाताओं को जरुक किया जाएगा। इस चुनाव में पिछड़ा समाज का मत ही निर्णायक होता है,  गांव स्तर पर पिछड़े समाज के मतदाताओं को जरुक कीया जाएगा।  श्री देव ने बताया की सारण स्नातक निर्वाचन छेत्र पर 42 वर्षो से सामन्तवादी लोगो का कब्जा है इस बार के चुनाव में सामंतवाद के आखडा को ध्वस्त कर देना है। सभी पिछड़े मतदाता जागरूक है छेत्र में सामाजिक न्याय के लोगो को मतदान के प्रति सजग करना ही संगठन का मूल कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि महागठबंधन के उमीदवार डॉ बीरेंद्र नरायण यादव समाजवाद के प्रतीक के साथ साथ महान सिछाविद एवं सामाजिक न्याय के धरोहर है। सारण स्नातक चुनाव में उनके जीत से छेत्र में विकाश का गंगा बहेगा, तथा न्याय के साथ विकाश कार्यो में गति आयेगी। जल्द ही कार्यक्रम की रूप रेखा पार्टी के वरिय नेताओ से विचार विमर्श कर तय किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम को लोकनायक जयप्रकाश नरायण के

pradip dev

pradip dev

जन्मस्थली सिताबदियारा से सुरुवात करने का निर्णय लिया गया है तथा  बेतिया में समापन किया जाएगा। गोपालगंज के युवा समाजसेवी प्रतियुष कुमार प्रवीण ने पूर्व से ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान चला चुके है। उक्त कार्यक्र में भी श्री प्रवीण का सहयोग मिलेगा तथा कार्यक्रम के सफलता हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रभारी भी मनोनीत किया जाएगा, सारण और चम्पारण में भी जिला स्तर पर प्रभारी बनाए जाएंगे। राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ पिछड़े मतदाताओं को बिहार सरकार के नीति एवं विकाश कार्यो के बारे में भी अवगत कराएगा।साथ ही सारण स्नातक निर्वाचन छेत्र के महागठबंधन के उमीदवार डॉ बीरेंद्र नरायण यादव जी के बिचारो को भी जन जन तक पहुचाया जाएगा।






Related News

  • मोदी को कितनी टक्कर देगा विपक्ष का इंडिया
  • राजद व जदयू के 49 कार्यकर्ताओं को मिला एक-एक करोड़ का ‘अनुकंपा पैकेज’
  • डॉन आनंदमोहन की रिहाई, बिहार में दलित राजनीति और घड़ियाली आंसुओं की बाढ़
  • ‘नीतीश कुमार ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, वे बस इस मुद्दे पर राजनीति करते हैं’
  • दाल-भात-चोखा खाकर सो रहे हैं तो बिहार कैसे सुधरेगा ?
  • जदयू की जंबो टीम, पिछड़ा और अति पिछड़ा पर दांव
  • भाजपा के लिए ‘वोट बाजार’ नहीं हैं जगदेव प्रसाद
  • नड्डा-धूमल-ठाकुर ने हिमाचल में बीजेपी की लुटिया कैसे डुबोई
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com