बैंकों में नोट बदलवाने लगातार तीसरे दिन कतार

नयी दिल्ली . बैंकों में नोट बदलवाने तथा एटीएम से पैसे निकालने के लिए देश भर में आज भी लोगों की कतार लगी रही। शनिवार को सरकारी विभागों तथा कई निजी कंपनियों में छुट्टी का दिन होने के कारण आज कतार और लंबी रही। खुलने से पहले से ही बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ जमा हाे गयी थी। अधिकतर जगहों पर एटीएम आज भी बंद रहे या उनमें पैसे नहीं थे। ऐसे में लोगों ने व्यवस्था को जमकर कोसा। हालाँकि, रिजर्व बैंक ने लोगों से धीरज बरतने की अपील की है, लेकिन लोगों पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है। सरकार ने 09 नवंबर से पाँच सौ रुपये तथा दो हजार रुपये के सभी नोटों को अवैध करार दे दिया है। साथ ही 10 नवंबर को नयी डिजाइन में दो हजार रुपये तथा 500 रुपये के नये नोट जारी किये गये हैं। बैंकों तथा डाकघरों में पुराने नोट बदलने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है। 10 दिसंबर से बैंकों में नये नोट मिलने लगे हैं जबकि कुछ एटीएम में 11 दिसंबर से नकदी मिल रही है। रिजर्व बैंक का कहना है कि नये नोट पुराने नोट से अलग होने के कारण एटीएम में तदनुरूप बदलाव करने में समय लग रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से ही बैंकों के बाहर लोगों की लाइन लगी रही। महीने का दूसरा शनिवार होने के बावजूद रिजर्व बैंक के निर्देश पर आज बैंकों में नियमित दिनों की तरह कामकाज हो रहा है। आम तौर पर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश होता है। रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। विभिन्न बैंकों के अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में आने में 10-15 दिन का समय लग सकता है जबकि बाजार में पर्याप्त तरलता आने में उससे कहीं ज्यादा समय लगेगा। इस बीच कई बैंकों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती भी रही।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com