पूर्वी चंपारण : सीएम ने कहा, सुविधाओं से लैस होगा कपूर परसौनी पंचायत

पताही (पूर्वी चंपारण)biharktha.com .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सम्पूर्ण स्वच्छ पंचायत परसौनी कपूर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत में डोर टू डोर भ्रमण कर शौचालय निर्माण व हर घर नल से जल योजना का जायजा लिया। उक्त पंचायत को संपूर्ण स्वच्छ पंचायत देख उन्होंने पंचायत के मुखिया अनिल कुमार व स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने परसौनी पंचायत को सात निश्चय से पूर्णतः लैस करने की बात कही। इसके लिये स्थानीय प्रशासन को पंचायत में अविलम्ब सभी योजनाओं को शुरू करने का आदेश दिया।
इतना ही नहीं पंचायत के मुखिया अनिल कुमार की मांग पर उन्होंने परसौनी कपूर राजकीय मध्य विद्यालय को टेन प्लस टू करने की घोषणा की। इसके लिए उक्त पंचायत से ही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन को फोन पर बात कर कार्य को प्रारम्भ करने का आदेश दिया। सीएम श्री कुमार ने पंचायत के वार्ड विकास समिति सचिव व निगरानी समिति के सदस्यों से भी पंचायत में विकास के बारे में जानकारी ली। साथ ही पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता अभियान से जुड़ी तस्वीरों का प्रशासन के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। जिसके बाद पदाधिकारियों को तीन से चार वर्षों में सात निश्चय को पूरा करने का आदेश दिया।
मौके पर सीएम के प्रधान सचिव अतिश चंद्रा, प्रधान सचिव अंजनी कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरबिन्द कुमार चौधरी, सीईओ जीविका बाल मोरगम, बिहार विकास मिसन अनिमेष पांडेय, डीएम अनुपम कुमार, एसपी जितेंद्र राणा, एसडीओ शैलेश कुमार, एएसपी विजय कुमार सहित भाड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com