कॉलेज में छात्रों ने शिक्षक की कर दी पिटाई

 ...और कॉलेज में छात्रों ने शिक्षक की कर दी पिटाई

समस्तीपुर. biharkatha.com समस्तीपुर कॉलेज परिसर में बुधवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने दर्शनशास्त्र के शिक्षक डॉ. सत्येन कुमार पर हमला कर जख्मी कर दिया। उन्हें बचाने गये रसायनशास्त्र के शिक्षक व एक कर्मी के अलावा कुछ छात्रों को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। इसके विरोध में शिक्षक व छात्रों ने कॉलेज के पास कुछ देर के लिए सड़क जाम किया। सूचना मिलने पर पहुंचे मुफस्सिल इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति ने हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। बताया गया है कि सुबह करीब 10.30 बजे यह घटना हुई। दर्शनशास्त्र के शिक्षक डॉ. सत्येन कुमार अपने विभाग से किसी काम से जन्तुविज्ञान विभाग गये थे। वहां से लौटने के क्रम में सामने से पहुंचे कुछ युवकों ने डॉ. कुमार से पहले प्राचार्य का मोबाइल नंबर पूछा, नहीं बताने पर बेल्ट से उनकी पिटाई करने लगे। डॉ. सत्येन कॉलेज में नामांकन व परीक्षा का काम भी देखते हैं। उन्हें पिटाई खाते देख रसायन शास्त्र के शिक्षक डॉ. ललन उपाध्याय और कर्मचारी संतोष कुमार के अलावा दो-तीन छात्र उन्हें बचाने गये तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर युवक फरार हो गये। इस घटना से कॉलेज में दशहत फैल गयी। हालांकि बाद में शिक्षक व छात्रों ने कॉलेज के बाहर सड़क जाम कर समस्तीपुर-रोसड़ा पथ को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। इससे अतिव्यस्त रहने वाले इस रोड में दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी। घटना व जाम की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर कुमार कीर्ति पुलिस के साथ पहुंचे और शिक्षकों से घटना की जानकारी लेने के बाद हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उसके बाद शिक्षक व छात्रों ने जाम हटाया। घटना की जानकारी मिलने पर समस्तीपुर प्रखंड के बीडीओ डॉ. भुवनेश्वर मिश्र भी कॉलेज कैंपस पहुंचे थे। with thanks from livehindustan.com






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com