मिस कॉल से प्यार, भाग कर प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका, हुआ बवाल

फतुहा (पटना) biharkatha.com। थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में बुधवार की सुबह प्रेमिका अचानक प्रेमी के घर पहुंच गयी, जिसे देख प्रेमी के परिजन हंगामा करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी युवक को दो वर्ष पूर्व आये मिस कॉल से मुजफ्फरपुर के शेखपुरा अखाड़ा निवासी युवती से प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे से कई बार मिले। इसी बीच लड़की के परिजनों को इन दोनों की हरकत की जानकारी हुई, तो लड़की की शादी सुपौल में कर दी, लेकिन शादी के बाद भी युवती का अपने प्रेमी से बातचीत का सिलसिला जारी रहा। इसकी जानकारी युवती के पति को जब हुई, तो उसने उसे मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद युवती भाग कर सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी। युवती के घर में घुसते ही प्रेमी की मां और परिवार के अन्य सदस्य हंगामा करने लगीं। इसके बाद दोनों प्रेमी युगल ने थाने पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी, सूचना िमलने पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने के प्रेमी माता-पिता को समझा-बुझा कर घर भेज दिया।
Related News

मणिपुर : शासन सरकार का, ऑर्डर अलगावादियों का
(नोट : यह ग्राउंड रिपोर्टिंग संजय स्वदेश ने 2009 में मणिपुर में इंफाल, ईस्ट इम्फालRead More

सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां
सत्यजीत राय की फिल्मों में स्त्रियां सुलोचना वर्मा (फेसबुक से साभार) आज महान फिल्मकार सत्यजीतRead More
Comments are Closed