जिस आईएएस कसी शराब पर नकेल, नीतीश ने उसे ही किया किनारा

के के पाठक को वेटिंग फॉर पोस्टिंग
पटना।
बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह लागू करना सरकार और नौकरशाही के लिए लोह के चने चबाने जैसा है। सरकार के फैसले के बाद बिहार में शराब प्रतिबंध कर दी गई, लेकिन अभी भी कई जिलों से चोरी छिपे शराब बिक्री की खबरें आ रही हैं। अब मामला शराबबंदी के लिए अफसरों और सरकार में टकराव का है। शराबबंदी को लागू करवाने वाले तेज तर्रार अफसरों में शुमार के.के पाठक अभी वेटिंग फॉर पोस्टिंग हैं। सूत्रों का कहना है कि बीते तीन महीनों में के.के पाठक और सीएम नीतीश कुमार में काफी दूरियां आ गर्इं। इसके पीछे वजह है नीतीश के गढ़ में जदयू कार्यकर्ता के पास शराब पकड़े जाना। दरअसल सीएम नीतीश के गृह प्रखंड हरनौत में जदयू कार्यकर्ता के पास शराब बरामद हुई थी। इसके बाद डीएम और एसपी के निर्देश पर उत्पाद विभाग के निरीक्षक को जेल जाना पड़ गया था। इस घटना के बाद उत्पाद विभाग के प्रधान सचिव के. के पाठक लंबी छुट्टी पर चले गए। सूत्र ये भी बताते हैं कि पाठक ने मुख्य सचिव को स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी सूरत में उत्पाद विभाग में योगदान नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें जो भी परिणाम भुगतना पड़े। अभी सरकार ने के.के पाठक को वेटिंग फॉर पोस्टिंग कर दिया है। फिलहाल गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी उत्पाद विभाग का काम देखेंगे।
बिहार के सीनियर आईएएस के के पाठक गए लंबे अवकाश पर






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com