जाति तोड़ कर जब की शादी, तो पंचायत ने कहा-गांव छोड़ो

पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप 
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.समस्तीपुर.
एक तरफ सरकार अंतजार्तीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए अलग से योजना चला रही है. वहीं चांद तारों पर पहुंचने का स्वप्न देखने वाले 21 सदी में भी समाज के ठेकेदार अपने मर्जी का फैसला सुनते भी मिल जाते हैं. समस्तीपुर पुलिस के चौखट पर न्याय की फरियाद करने पहुंचे इस दंपति का गुनाह बस इतना है कि इन्होंने अपने जाती से अलग जाती के साथ शादी कर ली. मामला है मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र का जहां मोहिउद्दीननगर बाजार की महादलित परिवार की लड़की विभा और कुरसाहा गांव के राजबल्भ राय से प्यार करती थी. इन दोनों ने विद्यापतिधाम मंदिर में 27 अगस्त को अपने परिवार की रजामंदी के खिलाफ शादी ली. शादी के बाद कुछ दिन बाहर बिताने के बाद जब ये दंपति अपने घर पहुंचे तो परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को बुलाकर पंचायत करवाया और फिर पंचायत ने सुना डाला गांव छोड़ने का फरमान. विभा और राजबल्भ ने परिवार वालों और ग्रामीणों पर मारपीट गाली गलौज कर गांव से बाहर निकलने का आरोप लगाया है.
इंसाफ की गुहार लगाने पीड़ित दंपति मोहिउद्दीननगर थाना और एसीसी/एसटी थाना गया. लेकिन यहां इनका सुनने वाला कोई नहीं था. थक हार कर न्याय की फरियाद करने यह दंपति समस्तीपुर पुलिस आॅफिस पहुंचा जहां कार्यालय के निरीक्षण करने पहुंचे दरभंगा प्रक्षेत्र के डीआईजी सुकन पासवान ने मामला सामने आने पर करवाई की बात कही, और उन्होंने ने मीडिया के माध्यम से अपील किया कि यह अनुकरणीय कार्य है और समाज इसे स्वीकार करे. डीआईजी ने कहा कि पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी लेकिन इसके लिए समाज का भी इसमें अपेक्षित सहयोग आवश्यक है पुलिस अपने कर्तव्य का निर्वहन तभी कर सकती है जब समाज का सहयोग मिले और उसमें आपका रोल सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है. अगर कोई व्यक्ति वयस्क है और अंतजार्तीय विवाह करता है तो इसको समाज स्वीकार करे पुलिस कानून के तहत हर संभव मदद करेगी






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com