बिहार के सीनियर आईएएस के के पाठक गए लंबे अवकाश पर
जदयू नेता के घर से शराब बरामदी की कार्रवाई करने वाले निरीक्षक के गिरफ्तारी से थे नराज
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी के के पाठक लंबे अवकाश पर चले गए हैं। ऐसी खबरें हैं कि पाठक ने बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू के एक नेता के घर से शराब बरामद होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर अपने विभाग के एक अवर निरीक्षक को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में ऐसा किया है। पाठक गत बुधवार से अपने कार्यालय (बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग) नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार से अपनी जगह किसी दूसरे विभाग के सचिव को तैनात करने को कहा है। अवर निरीक्षक की गिरफ्तारी पर कहा कि जो कुछ हुआ वह गलत है। यह गलत नजीर स्थापित करेगा। इस साल के अप्रैल माह से बिहार में मद्य निषेध लागू हुआ है और उसे लागू कराने में 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने गत 30 अगस्त को नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के जदयू अध्यक्ष इं्रदजीत कुमार सेन उर्फ मोती सिंह के लोढा गांव स्थित घर से कथित रूप से शराब की बोतलें बरामद की थी। बिहार में शराबबंदी के तहत गत अप्रैल महीने से अगस्त महीने तक की गयी कार्रवाई के दौरान उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में कुल 4167 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके पास से भारत में निर्मित 11,679 लीटर विदेशी शराब और 92,291.47 लीटर देसी शराब जब्त की गई।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed