नीतीश बोले- जनादेश पर ध्यान दूं कि शहाबुद्दीन की बातों पर
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि उन्हें जनादेश किस काम के लिए मिला है, यह पूरी दुनिया जानती है। मैं जनादेश पर ध्यान दूं या किसी की बातों पर। उनका ईशारा पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की ओर था। पत्रकारों द्वारा उनसे पूछा गया था कि शहाबुद्दीन ने आपको परिस्थितियों का मुख्यमंत्री कहा है। मुख्यमंत्री रविवार को कंकड़बाग स्थित बिहार कॉलेज और फिजियोथेरापी एवं अकुपेशनलथेरापी भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने पत्रकारों से यह भी कहा कि इस तरह के बयानों को लेकर आपलोग भी अपना समय जाया न करें। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा था कि राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने का मामला इतना बड़ा नहीं है, इस पर ज्यादा चर्चा की जाये. उन्होंने कहा कि कानून ने अपना काम किया है. अगर किसी को ज्यूडिसियरी पर बोलने का मन करता है तो उस पर मैं क्या कह सकता हूं, यह कानूनी मामला है और कानून ने अपना काम किया है. यह कहना कि सही तरीके से सरकार ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया तो यह गलत होगा.
बेरोजगार हो गये है सुशील मोदी, उनको बोलने की आदत
सीएम नीतिश ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा शहाबुद्दीन को लेकर दिये गये बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बेरोजगार हो गये है. उनको बोलने की आदत है. गैर जिम्मेदार तरीके से वे अपनी बातें बोलते है, जिनकी बातों को मैं ज्यादा तवज्जो भी नहीं देना चाहता और उनका न तो बयान देखता हूं और न ही पढ़ता हूं, इस कारण से वे अपनी रोजी रोटी चलाने में लगे हुए हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की कि थेरापिस्टों को अन्य चिकित्सकों की तरह स्वतंत्र दर्जा मिलेगा। चिकित्सकों के समकक्ष ही उनकी रियाटरमेंट उम्र सीमा होगी। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक फिजियोथेरापी और अकुपेशनल थेरापी की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। ताकि गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिले। उन्होंने थेरापिस्टों से कहा कि आप चिंता नहीं करें। हम जानते हैं कि आपकी रिटायरमेंट सेवा अभी 60 वर्ष ही है। इसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। विदित हो कि चिकित्सकों की रिटायरमेंट उम्र 67 वर्ष है।
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed