बिहार में बाढ से अबतक 95 की मौत, पौने चार लाख से ज्यादा लोग राहत शिविरों में
सीवान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही दरौली नदी
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क
पटना। बिहार में बाढ से 95 लोगों की मौत होने के साथ इसके कारण बेघर हुए 386449 लोग 464 सरकारी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हंै। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान कटिहार में 4 और लोगों की मौत के साथ इस आपदा से मरने वालों की संख्या अबतक कुल 95 हो गयी है। बिहार में बाढ़ से मरने वाले लोगों में पूर्णिया में 28, अररिया में 21, कटिहार में 19, सुपौल में 8, किशनगंज में 5, मधेपुरा एवं गोपालगंज में 4…4, दरभंगा में 3 तथा मुजफ्फरपुर एवं सहरसा 1…1 व्यक्ति शामिल हैं। बिहार में बाढ़ के कारण प्रदेश के 14 जिलों पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और सारण के 78 प्रखंडों के 2391 गांवों की 33 लाख आबादी प्रभावित हुई है जिनमें से 386449 लोग 464 सरकारी राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। बिहार में बाढ़ से 2 लाख हेक्टयर में लगी फसल की क्षति हुई है तथा 352 लाख रूपये के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के आवाजाही के लिए कुल 1490 नावें (712 सरकारी देशी नाव एवं 778 निजी नाव) परिचालित की जा रही हैं। बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके बाढ पीडितों के बीच राहत एवं बचाव कार्य के लिए सुपौल, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं पटना जिला के दीदारगंज में एनडीआरएफ की एक-एक टीम तथा खगडिया, सीतामढी, पूर्णिया, भागलपुर, मधुबनी और मधेपुरा में एसडीआरएफ की एक एक टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है तथा इससे बीमार पडे लोगों के इलाज के लिए 228 मेडिकल टीमों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बिहार के बाढ प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच 221248 खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए हैं।
बिहार में गंगा नदी भागलपुर जिले के कहलगांव में, घाघरा नदी सिवान जिले के दरौली और गंगपुर सिसवन में, कोसी नदी कटिहार जिले के बलतारा एवं कुरसैला में खतरे के निशान से उपर बह रही है।
Related News :-
गोपालगंज में रिंग बांध का रिसाव अफसरों पर भड़के मंत्री ललन सिंह, खूब लगाई फटकार
प्रशासन अभियान चलाता रहा और बाढ़ से मर गए 89 लोग
गोपालगंज में बाढ़ का हाल : नेता हवा में हाल जान रहे, प्रशासन सूखी सड़क पर घूम कर चला जाता है
गोपालगंज : पांच दिनों से बाढ़ में फंसे लोग दाने-दाने को मुहताज
Related News
जन सुराज अगर दल बनता है तो जिसकी जितनी संख्या है उसको उतना मालिकाना हक मिलेगा : प्रशांत किशोर
जन सुराज ने आयोजित किया जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह वैशाली में बोलेRead More
‘बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत और बढ़े हुए बिल से परेशान ‘
बिहार के गांवों में बिजली तो पहुंच गई है, लेकिन लोग बिजली के गलत औरRead More
Comments are Closed