बेशर्म डॉक्टर नहीं सुनते सिविल सर्जन की! खूब चल रही मनमानी, सरकारी ड्यूटी छोड़ करते हैं निजी प्रैक्टिस

doctor medical logoराजेश कुमार राजू
सीवान। सरकारी अस्पतालों में अपनी ड्यूटी से गायब रहनेवाले कई डॉक्टर कभी विभागीय कार्रवाई से नहीं डरते हैं. ऐसे डॉक्टरों की विभाग में पहुंच होती है. इसका फायदा उठा कर ये अपनी फाइलों को दबा देते हैं और आराम से मनचाही जगहों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं. जिले में करीब आधा दर्जन से अधिक ऐसे डॉक्टर हैं, जो विभाग को बिना किसी प्रकार की सूचना दिये वर्षों से लापता हैं. विभाग ने ऐसे डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए सरकार को भेजा. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से ऐसे डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं. स्थानीय विभाग के अधिकारियों को पता है कि ऐसे डॉक्टर अपना प्राइवेट प्रैक्टिस करने में व्यस्त हैं. लेकिन वे कुछ कर नहीं पाते हैं. वहीं, ऐसे कुछ डॉक्टरों के नहीं आने से कई मरीजों को इलाज के अभाव में बैरंग भी लौटना पड़ता है. सीवान के सिविल सर्जन डा. शिवचंद्र झा का कहना है कि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर काम नहीं करने की भावना देखी जा रही है. किसी से जबरदस्ती काम कराया नहीं जा सकता. जो काम नहीं करता है, उसके विरुद्ध विभाग के नियम के अनुसार कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाती है. डॉक्टरों को समझा-बुझा कर किसी तरह काम लिया जा रहा है.  curept doctor in in diaपहले से स्थिति बेहतर हुई है. सदर अस्पताल में वर्तमान में 11 डॉक्टरों को पदस्थापित किया गया है. एक डॉक्टर रंजीत कुमार सिंह वर्षों पहले सदर अस्पताल में ज्वाइन तो किया, लेकिन एक दिन भी सदर अस्पताल में मरीजों को नहीं देखा. इसी तरह बालरोग विशेषज्ञ डॉ इंद्रमोहन भी वर्षों से अनधिकृत रूप से छुट्टी पर चल रहे हैं. वहीं सदर अस्पताल में करीब एक साल पूर्व महिला डॉ रेणु रानी चौधरी की पदस्थापना विभाग ने की थी. ज्वाइन करने के बाद उन्होंने एक दिन भी एक मरीज का उपचार नहीं किया तथा लंबी छुट्टी पर अनधिकृत रूप से रहीं. उनका स्थानांतरण विभाग ने इस माह दूसरी जगह पर कर दिया, तो चार जुलाई को विरमित होने के लिए आयीं. 04 जुलाई को ही दो पूर्व के डेट में उन्हें विभाग ने सीवान में ज्वाइन कराया और 04 जुलाई के डेट में उन्हें विरमित किया गया.






Related News

  • ‘जो शराब पीयेगा वो तो मरेगा ही, कोई नई बात नहीं है’
  • 25 साल की उम्र में 200 साल की अंग्रेजी हुकूमत को हिला देने वाले आदिवासी योद्धा थे बिरसा मुंडा
  • बुढ़ी काली मंदिर किशनगंज : कुंवारे लड़के-लड़की को करना होता है यहां ये काम
  • बिहार में जल्‍द शुरू होगा प्रोपर्टी सर्वे; एक-एक घर, मार्केट का बनेगा रिकार्ड
  • भारतीयता मनुष्‍य बनाने की है प्रक्रिया : प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल
  • गोपालगंज की हर पंचायत में जन सहयोग से पुस्कालय खोलने की प्रशासन की सकारात्मक पहल
  • अनुकंपा नौकरी में दूसरी पत्नी के बेटे को भी मिल सकती है नौकरी, लेकिन यह है शर्त
  • भादो बाद होगा बिहार में नगर निकाय चुनाव
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com